सैदपुर-शादियाबाद मार्ग पर शुक्रवार शाम मौधियां के पास तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में चालक सहित करीब दर्जन भर यात्री घायल हो गए। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने पलटी बस के अंदर से यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों की मदद के साथ ही बस को गड्ढे से बाहर निकलवाने का काम किया।
सैदपुर से शादियाबाद के लिए भितरी-मौधियां होते हुए एक प्राइवेट बस यात्रियों को लेकर अपराह्न बाद चली। मौधियां बाजार में यात्रियों को उतारने के बाद जैसे ही बस सादात मोड़ से करीब सौ मीटर आगे बढ़ी तभी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। बस के पलटने से अफरा तफरी मच गई। अंदर से यात्री चीख पुकार करने लगे, जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गये।
ग्रामीणों ने पलटी बस के अंदर से किसी प्रकार यात्रियों को बाहर निकाला। करीब दर्जन भर यात्रियों के सिर, हाथ, पैर, पेट व शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगी। हालांकि कोई गम्भीर रूप से घायल नहीं हुआ। माना जा रहा है कि बरसात के कारण मिट्टी गीला होने के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, अन्यथा कुछ भी हो सकता था।
ग्रामीणों की मदद से बाहर निकले मलिकपुर निवासी चालक संजय यादव को शीशा से चोट लगने के कारण लहुलुहान हो गया। उसे नजदीक स्थित निजी चिकित्सक के यहां मरहम पट्टी के लिए पहुंचाया गया। घटना की सूचना पाकर एसओ प्रवीण कुमार यादव भी हमराहियों संग मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने यात्रियों की मदद करते हुए गड्ढे में पलटी बस को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकलवाया। एसओ ने बताया कि किसी यात्री के गम्भीर रूप से चोटिल अथवा हताहत होने जैसी बात नहीं है। उन्होंने बताया कि चालक के अनुसार बस का स्टेयरिंग फेल होने से हादसा हुआ। उधर प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा चालक के नशे में होने के कारण हादसा होने की चर्चा की जा रही है।