सेवराई में नेपाल के सिम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो व वीडियो पोस्ट करने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके खिलाफ साइबर अपराध और संबंधित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए चालान कर दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक गहमर पवन उपाध्याय अन्य पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर उन्होंने अभियुक्त मो. दानिश खां पुत्र इफ्तेखार खां निवासी मोहल्ला मस्तानबाग बारा थाना गहमर गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया।
मौलवी ने एसपी से की थी शिकायत
दरअसल, गौसिया मस्जिद बारा के मौलवी रुमान खां निवासी गाजीपुर ने पुलिस अधीक्षक गाजीपुर को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि अज्ञात व्यक्ति ने मेरे नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो व वीडियो पोस्ट कर रहा है। जिससे मेरी छवि खराब हो रही है। मैं इज्जतदार व सामाजिक व्यक्ति हूं।
एसपी ने साइबर सेल को दिए जांच के आदेश
जब पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल गाजीपुर को जांच के आदेश दिए तो जांच उपरान्त आरोप सहीं निकला। जिसके बाद थाना गहमर पर मुकदमा अपराध संख्या 240/22 धारा 66D, 67A आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक गहमर द्वारा की जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया आरोपी
मुखबिर की सूचना पर गहमर पुलिस ने मामले मे वांछित अभियुक्त मो. दानिश खां को गिरफ्तार किया। जिसके पास से एक काला रंग का मोबाइल बरामद किया गया। जिसका उपयोग आरोपी ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाने मे किया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने नेपाल से एक सिम लिया था।
उस सिम से रुमान खां नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई और अश्लील फोटो व वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया था। वापस भारत आकर आईडी को अपने मोबाइल नंबर से नेट कनेक्ट कराकर अश्लील फोट व वीडियो अपलोड करता था।