भदौरा विकासखंड अंतर्गत सभागार में सभी पंचायत सहायकों की एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत सहायकों को बीएलई के तौर पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षु प्रशांत यादव ने बताया कि शासन की मंशा अनुसार पंचायत सहायकों के द्वारा शासन द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं व कार्यों का क्रियान्वयन किया जाना है। सहज जन सेवा केंद्र की तर्ज पर पंचायत सहायकों को पंचायत भवन से ही कार्य करना है।
ग्राम पंचायत स्तर पर समस्याओं को हल करने का प्रशिक्षण दिया
प्रशिक्षण शिविर में पंचायत सहायकों को लोगों के आय, जाति, निवास आदि बनाने एवं ग्राम पंचायत के अधीन आने वाले सभी कार्यों का डिटेल फिटिंग करते हुए लोगों के समस्या ग्राम पंचायत स्तर पर ही हल करने का प्रशिक्षण दिया गया है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही ग्राम के पंचायत भवन पर ही लोगों की समस्याएं सुनने के साथ होने वाले विकास कार्यों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा।
भदौरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायतों में गठित महिला समूह की महिला मेठ को मनरेगा से जुड़े कार्यों व ऑनलाइन अटेंडेंस का प्रशिक्षण दिया गया। मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत अंतर्गत हो रहे कार्यों में 20 से अधिक मजदूरों के होने की दशा में महिला मेठ सभी का अटेंडेंस डिजिटल तरीके से लगाएंगी। साथ ही उनके कार्यों का देखरेख भी करेंगे।
कार्य दिवस में 340 रुपए प्रतिदिन मानदेय के रूप में दिया जाना है
महिला मेठ को शासन द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस में 340 रुपए प्रतिदिन मानदेय के रूप में दिया जाना है। जॉब कार्ड धारकों को शासन द्वारा पूर्व निर्धारित प्रतिदिन मजदूरी के रूप में ही देय होगा। प्रशिक्षण शिविर में प्रभारी एडीओ पंचायत पवन कुमार, सचिव कमल कांत सिंह, संगीता कुशवाहा, संजना सिंह, सिकंदर राजभर, ईश्वर चंद्र राय, नितेश कुमार, अजय प्रकाश गुप्ता, एपीओ नितेश सिंह मौजूद रहे।