Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

दिलदारनगर स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण, गंदगी देख भडक गए, आठ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

पूर्व मध्य रेलवे दानापुर रेल मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार आज अचानक गरुण स्पेशल ट्रेन से दिलदारनगर स्टेशन धमक पड़े। जिसके कारण अफरातफरी मच गई, पहुंचते ही उन्होंने आरक्षण काउंटर के बगल में शौचालय गन्दा देखकर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। डीआरएम ने चेतावनी देते हुए स्टेशन के अधिकारियों को साफ सफाई करने का सख्त निर्देश दिया। रेलवे पार्क में बने पे-एंड-यूज शौचालय का जल्द टेंडर करने की बात भी कही। निरीक्षण के बाद इंजीनियरिंग विभाग की पुश ट्राली से गहमर की ओर रवाना हो गए।

मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार ने यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान सहायक स्टेशन अधीक्षक दीपक कुमार ने उनका स्वागत किया। फुट ओवर ब्रिज से जाते समय स्टेशन के छत पर गंदगी देख तत्काल सफाई करने का निर्देश दिया। स्टेशन के पीछे बन रहे शव गृह को तत्काल पूर्ण करने की बात भी कही। मंडल अभियंता तृतीय स्वाति को खामियों में सुधार के लिए तत्काल निर्देश दिया। उ‌नके इस निरीक्षण के दौरान उन्हें कई खामियां मिली और डयूटी पर तैनात कर्मचारी भी लापरवाही मिले। जिस पर उन्होंने कार्रवाई की चेतावनी दी।

ताड़ीघाट ब्रांच लाइन में सरहुला से एक नया बाइपास रेल लाइन बनाया जायेगा

निरीक्षण के उपरांत मण्डल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार ने बताया कि रेल विभाग में प्रस्ताव बना कर भेजा गया है। जिसमें ताड़ीघाट मऊ गाजीपुर नई रेल लाइन से जुड़ने से पहले ताड़ीघाट ब्रांच लाइन में सरहुला से एक नया बाइपास रेल लाइन बनाया जायेगा। जिसे इस लाइन को दिलदारनगर मेन लाइन में जोड़ा जाएगा।

रेलवे सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य ने आठ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

इस दौरान डीआरएम को रेलवे सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य दिलीप जायसवाल ने आठ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। जिसमें स्टेशन के बाहर एटीएम, प्लेटफॉर्म एक से दो के लिए दिव्यांगों के लिए पाथ-वे, प्लेटफार्म की बढ़ोतरी की मांग के अलावा हिम-गिरि, पटना कोटा, जनसाधारण सहित अन्य ट्रेनों के ठहराव की मांग की।

इस मौके उपस्थित लोग

​​​​​​​इस मौके पर मंडल के वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चंद्र,सहायक सुरक्षा आयुक्त सैय्यद हसन, वरीय संरक्षा अधिकारी आशीष कुमार आर्या, यातायात निरीक्षक संजय कुमार,आरपीएफ निरीक्षक बाल गंगाधर,जीआरपी प्रभारी शिवसागर,चंदन गुप्ता आदि लोग रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad