जनपद में एक तरफ बाढ़ के पानी से इलाका जलमग्न है तो दूसरी तरफ सादात क्षेत्र में नहरें सूखी पड़ी हैं। यही हाल शारदा सहायक नहर खंड-23 का है, जिसमें पानी न आने से क्षेत्र के दर्जनों गांव के अन्नदाता किसान अपनी धान की फसल को लेकर चिंतित व परेशान हैं।
इस समय गंगा और इसकी सहायक नदियां उफान पर होने के कारण जिले के दर्जनों गांव जलमग्न हैं। वहीं सादात इलाके की नहरें सूखी पड़ी है। नहरों के इर्द-गिर्द मैदानी इलाके में किसानों को पानी के लिए बारिश का इंतजार है। कहीं नहर का अतिक्रमण कर लिया गया, तो कहीं जर्जर नहर खेतों तक पानी पहुंचाने में अक्षम साबित हो रही है।
ग्राम सभा बरेहता से लेकर कनेरी गांव तक जाने वाली क्षेत्र की शारदा सहायक नहर खंड-23 लालगंज रजवाहा में महीनों से पानी न आने से किसानों के धान के खेतों की सिंचाई बाधित है। यह नहर क्षेत्र के बरेहता, खिदिरिगंज, मलौरा, कुवाटी, कबूलहा, मंगारी, नाथूपुर, बरहपार भोजूराय, सेमरौल, दलीपरायपट्टी, अताउल्लाहपुर, महुरसा, बिजरवां, मखदुमपुर, जगदीशपुर, गौरा, कनेरी आदि गांव के किसानों के खेत की सिंचाई का मुख्य साधन है।
ऐसे में नहर में पानी न आने से किसानों को धान के फसल की सिंचाई निजी साधन या दूसरे के निजी नलकूपों से किराये पर पानी लेकर करना पड़ रहा है। आजमगढ़ जनपद के बाद गाजीपुर जिले में 16 किलोमीटर तक फैली नहर से किसान धान, गेहूं, गन्ना, आलू, सरसों आदि का फसल उगाते हैं। वहीं धान की रोपाई के समय से ही शारदा सहायक नहर खंड-23 लालगंज रजवाहा में पानी नहीं छोड़ा गया है। पर्याप्त मात्रा में बरसात न होने तथा नहर में समय से पानी न आने से इन गांवों के किसानों के धान की फसल सूखने के कगार पर पहुंच चुकी है।
धान में पानी देने के लिए डीजल इंजन का सहारा लेना पड़ रहा है जो काफी महंगा साबित हो रहा है। क्षेत्र के किसान राजीव सिंह, अरविंद सिंह, रविन्द्र सिंह, विवेकानंद सिंह, मुन्ना सिंह, धनश्याम सिंह, श्यामजी सिंह, मनोज, श्यामराज आदि ने बताया कि धान की सिंचाई के लिए नहर में पानी नहीं आने से धान की फसल सूखने के कगार पर पहुंच चुकी है। इनका कहना है कि यदि नहर में अब भी पानी नहीं छोड़ा गया तो धान की पैदावार पर प्रतिकूल असर पड़ना तय है। यह नहर पिछले कई वर्षों से किसानों को धोखा देती आ रही है।
सम्पन्न किसान तो किसी तरह डीजल इंजन या पम्पिंगसेट से धान की फसल में पानी दे रहे हैं, लेकिन गरीब किसान परेशान हैं। इस संबंध में क्षेत्र के प्रगतिशील किसान अरविन्द सिंह, कैलाश नाथ पाण्डेय ने बताया कि फोन एवं ईमेल द्वारा विभागीय अधिकारियों को कई बार सूचना देने के बावजूद आज तक नहर में पानी नहीं आया। उधर शारदा सहायक नहर के अवर अभियंता संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि नहर में पानी का टर्म इस समय शाहगंज नहर का चल रहा है, जल्द ही इस नहर में पानी छोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि नहर में पानी आने के बाद उसे टेल तक पहुचाने का कार्य किया जायेगा।