गाजीपुर में आगामी 15 सितम्बर को इंजीनियर्स डे के अवसर पर उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। महासंघ के अध्यक्ष इंजीनियर सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए जागरुकता अभियान शुरू हो गया है। इसके लिए हर विभाग में जा-जाकर सदस्यों को रक्तदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
महासंघ के अध्यक्ष ने बताया कि इस बार रक्तदान शिविर में मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन गाजीपुर, नियमित वर्ग चार्ज कर्मचारी संघ पीब्डल्यूडी के अलावा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, राजकीय पालीटेक्निक के सदस्य भाग लेंगे।
मुख्य अतिथि डीएम और एसपी होंगे
रक्त्दान शिविर के मुख्य अतिथि डीएम, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक, अति विशिष्ट अतिथि जिला जज होंगे। इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, एसडीएम और वरिष्ठ कोषाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए संयुक्त रुप से जागरूकता रैली निकाली जायेगी।
कार्यक्रम में शामिल लोग
कार्यक्रम में इ.अरविंद नाथ राय, अखिलेश यादव, विजय कुमार सिंह, अंबिका दूबे, हरीशचंद्र, चंदन वर्मा, राजेश कुमार, अश्वनी कुमार, संदीप कुमार, सौरभ पांडेय, शहनवाज, अहिलेश मौर्या, जितेंद्र यादव, बलराम साहनी, वीरेंद्र, हिमांशु, जितेंद्र बहादुर, दीवाकर विक्रम, सुनील कुमार आदि लोग उपस्थित थे।