करंडा ब्लॉक के ग्रामसभा सिकन्दरपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 156 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अस्वस्थ बच्चों को निःशुल्क दवाई भी दी गई। स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला सहकारी बैंक पूर्व चैयरमैन अरुण सिंह मौजूद रहे। परीक्षण सुबह दस बजे से प्रारंभ होकर दो बजे तक चला।
सीएससी प्रभारी डॉ. अभिनव सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मंगलवार को डेढ़ सौ से ज्यादा बच्चों के स्वास्थ्य की जांच चिकित्सकों ने की। जो भी बच्चे अस्वस्थ पाए गए हैं, उनको दवाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। कार्यक्रम में बच्चों में कुपोषण, शरीर में आयरन की कमी और पेट में कीड़े की समस्या से संबंधित जांच की गई। साथ ही आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। उन्होंने लोगों से बदलते मौसम में सतर्क रहने की अपील की।
सेवा पखवाड़े के तहत लगा कैंप
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर मेडिकल विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण का सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी के तहत सिकन्दरपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय पर स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। परीक्षण डॉ. शशिकांत राय, डॉ. आंनद आलोक, एनम ममता यादव, स्टॉफ नर्स ज्योत्सना राय की देख रेख में किया गया।इस मौके पर प्रधानचार्य जितेंद्र प्रसाद भारती, प्रधान राजेश सिंह गुड्डू, श्रीप्रकाश सिंह, प्रमोद सिंह, मनोज यादव, सूर्यप्रकाश,मनीष सिंह, विनोद आदि लोग मौजूद रहे।