सैदपुर के जहांनपुर गांव के पास बुधवार की सुबह स्कूल जा रही एक 10 वर्षीय छात्रा के सिर पर ट्रैक्टर चढ़ जाने से हो गई। घटना में छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। फिर भी आसपास के लोग उसे तत्काल एंबुलेंस की मदद से सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां भी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सालय की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
मंगलवार की सुबह सैदपुर के राजापुर आगापुर गांव निवासी अरविंद यादव की पुत्री सोनल 11 वर्ष अपने भाई गोलू और निशांत के साथ साइकिल से स्कूल जा रही थी। एक साइकिल पर वह अकेली थी। तथा दूसरी साइकिल पर उसके भाई गोलू और निशांत उसके साथ चल रहे थे। सुबह 8 बजे जहांनपुर गांव के पास बगल से गुजर रहे एक ट्रैक्टर से सोनल की साइकिल को धक्का लग गया और वह उसके नीचे आ गई। इस दौरान ट्रैक्टर उसके सर को कुचलते हुए आगे निकल गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
आंखों के सामने बहन की मौत देख सदमे में है भाई
आंखों के सामने यह सब देख, सोनल से आगे चल रहे भाई गोलू और निशांत को भारी सदमा लगा। आसपास के लोगों ने उन्हें घटनास्थल से दूर हटाया और तत्काल घटना की सूचना 108 एंबुलेंस को दिया। एंबुलेंस पहुंचते ही सोनल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच कर, उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर कुछ ही देर में सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। सोनल की मां सरोज देवी को सोनल के मौत की सूचना मिलते ही उनका कलेजा कचोट गया। वह दहाड़े मारकर विलाप करने लगीं।
पांच भाई बहनों में चौथे नंबर पर थी सोनल
मृत सोनल के पिता अरविंद यादव मुंबई में रहकर काम करते हैं। उनके पांच बच्चों पूजा, ब्यूटी, गोलू और निशांत में सोनल चौथे नंबर पर थी। वह गांव से कुछ दूरी पर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में अपने भाइयों के साथ पढ़ती थी। सोनल प्रतिदिन स्कूल अपनी साइकिल से जाती थी। साथ में उसके बड़े भाई गोलू के साथ उसका सबसे छोटा भाई निशांत भी जाता था। थानाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने बताया कि घटना के पास ही ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया है। जहां से ट्रैक्टर बरामद कर, कब्जे में ले लिया गया है। शव का पंचनामा करवाया जा रहा है।