गहमर में रेलवे स्टेशन पर 4 ट्रेनों के ठहराव को लेकर पूर्वसैनिकों और सैनिक परिवारों ने प्रदर्शन किया। ट्रेनों मांग कर स्टेशन जा रहे आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका तो तीखी तकरार हो गई और जमकर गुत्थमगुत्था भी हुई। पुलिस फोर्स ने बलपूर्वक सभी को हिरासत में ले लिया और बसों में भरकर 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों को सुहवल थाने ले गए।
रविवार को सैनिक बाहुल्य गांव गहमर में सैकड़ों लोगों ने 'रेल अथवा जेल नारे के साथ सैकड़ों की संख्या में भारत माता की जय व वंदे मातरम जयघोष के साथ ट्रेन ठहराव के उद्देश्य से रेल चक्का जाम को कूच कर दिया। पूर्व सैनिकों समेत अन्य लोगों को रेलवे ट्रैक जाम करने के लिए जाते समय प पुलिस ने गहमर थाने के सामने रोक लिया।
आक्रोशित आंदोलनकारियों ने कहा कि प्रशासन द्वारा हमें लगातार आश्वासन पर आश्वासन दिया जा रहा है। हम अपनी एक ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर अडिग है। हमें अपने रेलवे स्टेशन पर पूर्व में रुक रही ट्रेनों के ठहराव निश्चित चाहिए। इसके बाद सभी को हिरासत में ले लिया गया है। अब सुहवल थाने में दोनों पक्षों में वार्ता जारी है।