जीवित्पुत्रिका पर्व के कारण रविवार को दिलदारनगर स्टेशन पर भीड़ रहा। महिलाएं गंगा स्नान करने के लिए जा रही है। आरपीएफ व जीआरपी के जवान स्टेशन, प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया पैसेंजर हाल में ट्रेन पकड़ कर आने जाने वाली ब्रती महिलाओं को ट्रेन में सवार होने में सहयोग करने में जुटे रहे।
स्टेशन पर पहुंचने वाली सैकड़ो व्रती महिलाओं ने सायर माता के दरबार में दर्शन,पूजन कर जय घोष करते हुए गंगा स्नान करने ताड़ीघाट, बक्सर ,जमानियां तथा वाराणसी के लिए विभिन्न ट्रेनो में सवार होकर जा रही थी। दिलदारनगर बाजार में थाना निरीक्षक प्रभारी अशेष कुमार सिंह की सहित पुलिसकर्मी बाजारों में चक्रमण करते रहे।
आरपीएफ़ के प्रभारी निरीक्षक बालगंगाधर, जीआरपी प्रभारी शिवसागर भी स्टेशन पर पुलिसकर्मियों के साथ चक्रमण कर महिलाओं को सावधानी बरतने के लिए जागरूकर करते रहे।