बिहार में अपराधी बेलगाम और बेखौफ हो गये हैं। बीती रात बेगूसराय और कटिहार में लूट पाट के दौरान चार को गोली मार दी गयी जिनमें से एक की मौत हो गयी। तीन का इलाज परिजनों के स्तर से चल रहा है।
बेगूसराय में बदमाश बेखौफ हो गए हैं। इसी का नतीजा है कि तेघड़ा थाना के बनहारा गांव में आधा दर्जन बदमाशों ने सरपंच के घर पर धाबा बोल दिया। परिजनों के अनुसार लुटेरों ने ट्रैक्टर समेत लाखों रुपये लूट लिया। विरोध करने पर लुटेरों ने दो भाइयों को गोली मार दी। इससे एक की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि दूसरा जख्मी हो गया।
मृतक सुबोध राय का पुत्र अवनीश कुमार था,जबकि घायल रजनीश कुमार इलाज शहर के निजी क्लिनिक में चल रहा है। गृहस्वामी सुबोध राय डंडे की पिटाई से जख्मी हो गया। इधर कटिहार में नगर थाना के संतोषी चौक पर बाइक सवार अपराधियों ने दो युवकों के सीने में गोली मार दी।दोनों को कटिहार मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल रेफर कर दिया गया है।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। सुबोध राय ने बताया कि तकरीबन 11 बजे रात में सभी परिवार घर में थे। उसी दौरान आधा दर्जन से अधिक हथियार लैस बदमाश लूटपाट की नियत से घर पर धावा बोल दिया। जब लूटपाट का विरोध किया गया तो बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया।
इसमें घटनास्थल पर अवनीश कुमार की मौत हो गई जबकि रजनीश कुमार घायल हो गए। घर में रखे सारा सामान सहित ट्रैक्टर लुटेरों के द्वारा लूट कर ले कर चले गए। तेघड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया व आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
तेघड़ा थाना के एसआई साहिब दयाल सिंह ने बताया कि बनहारा गांव में लूटपाट करने के दौरान अपराधियों ने दो भाईयों को गोली मार दिया। जिसमें छोटे भाई की मौत हो गई जबकि बड़े भाई एवं पिता घायल हैं। पुलिस के द्वारा सारे बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। डकैतों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।