गाजीपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ चुका है। 9 सितम्बर को जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्भावित आगमन को लेकर जिलाधिकारी एमपी सिंह, पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोराबाजार एवं कॉलेज के ही खेल मैदान का निरीक्षण किया।
कार्यक्रम हेतु किये जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिले के आला अधिकारियों के अलावा इस दौरान एमएलसी विशाल सिंह चंचल भी मौजूद रहे। संभावित कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोराबाजार में बाबू राजेश्वर सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने पश्चात परिसर में ही पौधरोपण करेंगे। इसके बाद पीजी कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
इसी को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कराए जाने वाले कार्यक्रम हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, बैरिकेटिंग, मंच, पण्डाल, वाहनों की पार्किंग, झाड़ियों की साफ-सफाई, साउण्ड, मोबाइल टायलेट की समुचित व्यवस्था और सभा में महिलाओं, वीवीआईपी एवं मीडिया हेतु गैलरी बनाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया।
यह अधिकारी रहे मौजूद
मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी विरा अरूण कुमार सिंह, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, उपजिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा, अजीत प्रताप सिंह अपर महाधिवक्ता/प्रबन्धक पीजी कॉलेज गोराबाजार, राधवेन्द्र पाण्डेय प्राचार्य पीजी कॉलेज और अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।