कासिमाबाद समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने एक भाजपा नेता सहित कुल सात लोगों के ऊपर अस्पताल परिसर में मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
कासिमाबाद समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि एक भाजपा नेता जो जिला पंचायत सदस्य सहित सात लोग सीएचसी पहुंचे। बरेसर थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी आरती देवी पति दिवाकर की मारपीट में चोट लगने पर मेडिकल के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां डॉ. अमित प्रियदर्शी द्वारा इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
आठ हमलावरों ने मिलकर पीटा
जिस पर भाजपा नेता ने कहा कि किसने रिपोर्ट लिखाई है। जिस पर मैंने कहा जिस चिकित्सक ने देखा होगा उसे दिखा लो। जिस पर भाजपा नेता ने ऊंची आवाज में रिपोर्ट पढ़ने के लिए कहा और गाली गलौज करते हुए मुझे मारने पीटने लगे। जिससे मेरे मुंह और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।
जान से मारने की धमकी देकर हुए फरार
वहीं आरती देवी का मेडिकल रिपोर्ट फाड़कर फेंक दिया गया। डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि भाजपा नेता के साथ सात आठ हमलवार भी आए थे। वह सभी मेरी जान से मारने की फिराक में आए थे। किसी तरह कर्मचारियों के पहुंचने पर मैं अपनी जान बचा सका लेकिन सबने जाते जाते जन से मारने की धमकी दी है।
डॉ. की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने डॉ. की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी बलराम ने बताया कि डॉ राजेश कुमार के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामला बहुत गंभीर है। टीम गठित कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। इस संदर्भ में भाजपा नेता से संपर्क करने पर मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था।