स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। भदौरा ब्लॉक के देवल, गहमर, दिलदारनगर गांवों में हेल्थ कैंप भी लगाए गए। देवल न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित हेल्थ कैंप में बुखार व अन्य रोगों से ग्रसित करीब के 42 रोगी मिले हैं। आरोग्य मेला में भी बड़ी संख्या में बुखार के रोगी मिले हैं।
सभी पीएचसी, न्यू पीएचसी और अर्बन हेल्थ पीएचसी पर आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ धनन्जय आनंद ने कई स्थानों पर आरोग्य मेला का निरीक्षण किया। यहां व्यवस्थाओं को देखने के साथ दवाओं की उपलब्धता के बारे में जाना। आरोग्य मेला में आने वाले ग्रामीणों से भी बात की।
स्वास्थ्य कैंपों में 129 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भदौरा के अंतर्गत पड़ने वाले देवल न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गहमर, दिलदारनगर में आयोजित स्वास्थ्य कैंपों में 129 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान बुखार के ज्यादा मरीज मिले। चिकित्सकों के द्वारा सभी रोगियों के स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श व दवाएं दी गई। डॉक्टर बालकिशुन ने बताया कि इन दिनों बरसात के कारण घरों में कई जगह जलजमाव हो जाता है। जिससे मच्छरों व लार्वा जनित रोगों के बढ़ने का प्रकोप बढ़ जाता है।
मौसम बदलने से बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरों के आसपास जलजमाव ना होने दें। रात में सोते वक्त मच्छरदानी का प्रयोग करें शुद्ध व स्वच्छ भोजन करें। इन दिनों मौसम बदलने से बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसके लिए लोग नियमित तौर पर खान पान का विशेष ख्याल रखें। बताया कि न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवल पर आयोजित आरोग्य स्वास्थ्य मेले में कुल 42 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित परामर्श एवं दवाइयां दी गई।