जमानियां में बिजली विभाग और विजिलेंस की टीम ने संयुक्त रूप से बिजली चोरी के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने ताड़ीघाट, सुहवल, अंहारीपुर और ढढ़नी गांव में छापेमारी की। टीम ने मीटर से बाइपास केबल के जरिये बिजली चोरी करते पकड़ जाने पर 14 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
टीम ने 6 उपभोक्ताओं के कनेक्शन में भार वृद्धि किया। 20 बडे़ बकाएदारों के टीम ने कनेक्शन काट दिए। उपखंड अधिकारी विजय यादव और विजलेंस के निरीक्षक स्वदेश कुमार ने लोगों को चेताया कि विद्युत चोरी न करें। पकडे़ जाने पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही जुर्माना भी लगाया जायेगा। लोगों से कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करने की अपील की।
मीटर में न करें किसी भी प्रकार की छेड़छाड़
अधिकारियों ने कहा कि बकाया बिल समय से जमा कर राजस्व बढ़ोत्तरी में विभाग और सरकार का सहयोग करें। मीटर में किसी तरह की छेड़छाड़ न करें। मीटर खराब होने पर तुरंत विभाग को सूचित करें। उन्होंने क्षेत्र में बिजली चोरी में कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच कराने की बात कही। इस दौरान विजिलेंस टीम के अवर अभियंता पंकज कुमार और अवर अभियंता दुर्गविजय प्रसाद आदि रहे। उपखंड अधिकारी विजय यादव ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया गया है। यह आगे भी जारी रहेगा।