शाकुंभरी देवी दर्शन को गए यूपी के सहारनपुर के एक परिवार की कार अचानक आई बाढ़ के पानी में बह गया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि दो लोग लापता हैं। चार श्रद्धालुओं को बचा लिया गया है। हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार सहारनपुर के पेपर मिल रोड निवासी हेमंत का परिवार शाकुंभरी देवी के दर्शन को गया हुआ था। मंगलवार की सुबह छह बजे के करीब कार जैसे ही मंदिर के पास पहुंची अचानक सड़क पर पानी आ गया। कार पानी के साथ बहने लगी। बताया जा रहा है कि पहाड़ों में हुई बारिश के चलते शाकुंभरी देवी खोल में अचानक पानी आ गया। हादसे में हेमंत की पत्नी सीमा की मौत हो गई।
बाढ़ के पानी में खुद को बहता देख उसमें सवार परिवारीजनों ने कार से निकलने की कोशिश की लेकिन इस दौरान हेमंत की पत्नी सीमा और तीन बेटियां काव्या, काजल और रिया पानी में बहने लगीं। कार का ड्राइवर रवि भी तेज लहरों के साथ बहने लगा। गनीमत रही कि परिवार को पानी में बहता देख आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें बचाने की कोशिश शुरू की और चार लोगों को बचा लिया। हादसे की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। वहीं हेमंत के परिवार में मातम छाया है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।