परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक सहित अन्य सुविधाओं में सुधार को लेकर शुक्रवार बीएसए हेमंत राव सहित खंड शिक्षा अधिकारियों ने 85 विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक सहायक अध्यापक, छह शिक्षामित्र, एक अनुदेशक, एक परिचारक अनुपस्थित मिले। जिन्हें बीएसए ने तत्काल वेतन रोकने का निर्देश देते हुए एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने प्राथमिक विद्यालय हथौड़ा सैदपुर पहुंचे, जहां शिक्षामित्र प्रिया श्रीवास्तव अनुपस्थित रहीं। वहीं विद्यालयों में गंदगी देखकर फटकार लगाते हुए साफ सफाई को लेकर निर्देशित किया। प्राथमिक विद्यालय इशोपुर सैदपुर पर शिक्षामित्र वंदना सिंह, सुमन यादव, कंपोजिट विद्यालय बहेरी पर शिक्षामित्र सिमा गिरी, कंपोजिट विद्यालय फरीदहा पर परिचारक विनिता सिंह, प्राथमिक विद्यालय मकरसन प्रथम पर सहायक अध्यापक प्रीति सुमन यादव, कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय चिलौनाकला पर अनुदेशक वीरेंद्र यादव, प्राथमिक विद्यालय लाढ़ा पर शिक्षामित्र गीता यादव, कंपोजिट विद्यालय मटसौना पर ममता पाण्डेय अनुपस्थित पायी गयी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों की रंगाई पोताई के लिए धनराशि भेज दी गयी है। इसके लिए सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है। उन्होने कहा कि अनुपस्थित मिलने वाले शिक्षकों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण की मांगी गयी है। जवाब मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
विद्यालयों में शैक्षणिक सुविधाओं को सुधारने को लेकर लगातार निरीक्षण का कार्य जारी रहेगा। उन्होने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है कि विद्यालयों में शत प्रतिशत छात्रों की उपस्थिती अनिवार्य है। विद्यालयों में उपस्थिती कम मिलने पर संबंधित प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।