गाजीपुर के रेवतीपुर ब्लॉक मुख्यालय परिसर में आज जल निगम की देखरेख में जल संचयन व जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय राहुल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि जल का संचय, जल संकट की स्थिति तथा उपयोग जल संरक्षण के प्रयासों, योजनाओं और उनके क्रियान्वयन के बारे में सबको मिलकर प्रयास करना होगा। प्रतिदिन बढ़ रहे जल संकट से निजात पाने के लिए जल संरक्षण के बारे में गांव के अंतिम छोर तक जागरूकता लानी होगी। कहा कि ग्राम स्तर तक तैयार कार्य योजना के अनुरूप कार्य करने की जरूरत है।
जल दोहन को रोकना बड़ी चुनौती
कहा कि बारिश के अनुपात में जिस तरह से भूजल दोहन तेजी से हो रहा है। इससे पर्यावरण पर भी असर हो रहा है। भूजल दोहन रोकने और लोगों को भूजल संरक्षण और संचयन के प्रति सचेत होना होगा। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य योजनाओं को सफलतापूर्वक संचालित कर ग्राम स्तर पर लोगों को जल के हो रहे दोहन के बारे में लोगों को जागरूक करना है। खंड विकास अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि अनावश्यक जो जल घरेलू कार्य और अन्य कार्यों में बहाया जाता है, उसको लेकर सतर्क होना होगा।
आम जनमानस का समर्थन मांगा
उन्होंने कहा कि जल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं पर जनसहभागिता के बिना जल संरक्षण की मुहिम पूरी हो पाना संभव नहीं है। कहा कि जल संरक्षण के प्रयासों, योजनाओं और उनके क्रियान्वयन पर अमल की जरूरत है। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि जल संचयन व संरक्षण के लिए शासन के द्वारा कई योजनाएं चल रही है।
महिलाएं भी रहीं मौजूद
इसके लिए कृत्रिम तालाब और अन्य जल संरक्षण प्लांट की स्थापना सरकार व विभाग के द्वारा की गई है। यह काम जल की कमी से जूझ रहे क्षेत्रों में प्रमुखता से किया गया है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष लल्लन सिंह,विवेक शर्मा,टीम लीडर मुरली मनोहर शर्मा,सतेन्द्र राय,सहित क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान सहित समूह की महिलाएं आदि मौजूद रहे।