गाजीपुर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरार कुल 22 शिकायतें आईं। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता कर शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार समस्त कार्यालयाघ्यक्ष अपने-अपने कार्यालयों पर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक उपस्थित रह कर फरियादियों की समस्याओं को सुनें। साथ ही शिकायतों का निस्तारण करें। कोई भी अधिकारी निर्धारित समय में क्षेत्र भ्रमण नहीं करेंगे। अति आवश्यक कार्य होने पर ही अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारी को जनता दर्शन के कार्य में बैठाकर निरीक्षण करेंगे।
जिलाधिकारी बोलीं-लापरवाही पर होगी कार्रवाई
डीएम ने कहा कि कोई भी फरियादी न्याय से वंचित न रहे यही शासन की मंशा है। इसलिए अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों पर आए फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करें। लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।