मुहम्मदाबाद के ग्राम सभा राजापुर (Rajapur) के युवा ग्राम प्रधान अश्वनी कुमार राय (Ashwani Kumar Rai) ने गांव को सुंदर बनाने की पहल की है। उन्होंने गांव में तरह तरह की शहरी व्यवस्था किया है। प्रधान ने गांव और गांव की मुख्य सड़क के किनारे राहगीरों और ग्रामीणों के लिए बेंच स्थापित कराया है। साथ ही सड़क के दोनों किनारों की रंगाई पुताई कराकर उन्हें एक बेहतर स्वरूप देने की कोशिश कर रहे हैं।
हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने पर हो रहा कार्य
ग्राम प्रधान अश्विनी कुमार राय बताया कि वह राजापुर गांव (Rajapur Village) को मॉडल गांव के रूप में विकसित करना चाहते हैं। इससे पहले उनके गांव में वाटर हार्वेस्टिंग मैनेजमेंट सिस्टम लगाए जाने का कार्य किया जा चुका है। इसके तहत गांव के कई हैंडपंप के साथ सोकपिट का निर्माण किया गया है। साथ ही गांव में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है। ताकि ग्रामीणों को खुले में शौच ना करना पड़े। इससे गांव में गंदगी मुक्त रहेगा।
ग्राम प्रधान अश्वनी के पास स्नातक की डिग्री
प्रधान राय ने गांव के विकास को लेकर अपनी योजनाओं को साझा किया। बताया कि वह कृषि में स्नातक डिग्री हासिल करने के बाद गांव के बेहतरी के लिए कई योजनाओं पर काम करना चाहते थे। इससे पहले उनकी मां गांव की प्रधान थीं। गांव के विकास से जुड़ी योजनाओं को जमीनी हकीकत पर उतारने का सिलसिला तब से ही धीरे-धीरे शुरू हुआ।
पूरे प्रदेश में गांव को नजीर बनाना चाहते
कहा कि अब जब वह खुद ग्राम प्रधान हैं तो वह चाहते हैं कि गांव को इस रूप में विकसित किया जाए। ताकि जिले में ही नहीं, बल्कि प्रदेश में उनके गांव को एक मॉडल गांव के तौर पेश किया जाए। साथ ही अन्य ग्राम प्रधानों के लिए उनके गांव को नजीर के तौर पर पेश किया जाए सके।