बांसडीह मनियर मार्ग स्थित सतपोखर पेट्रोल पंप के पास बच्चो से भरी मनियर से आ रही टेम्पो एव बांसडीह की तरफ से जा रही मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत में पांच बंच्चो सहित 10 घायल हो गए।चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगो ने घायलों को बाँसडीह सीएचसी पहुँचाया। गम्भीरवस्था में घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब सात बजे के आसपास स्थानीय कस्बे के पाण्डेय के पोखरा स्थित पेट्रोल पम्प के आगे भारी बारिश में मनियर से आ रही सवारियों से भरी टेम्पो एव बाँसडीह की तरफ से जा रही मोटरसाइकिल में जोरदार भिड़ंत हो गयी जिसमे बाँसडीह पढ़ने के लिए आ रहे छः बच्चे तीन महिलाएं एव एक पुरूष एव मोटर साईकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।घायलों की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगो ने बाँसडीह समुदायिक स्वास्थ केंद्र बाँसडीह पहुचाया।घटना के बाद मौके पर ऑफर तफरी का माहौल बन गया।इस घटना से कोहराम मच गया।
गंभीर रूप से घायलों में मोटरसाइकिल सवार कृष्ण कुमार उम्र लगभग 22 नीरज कुमार उम्र लगभग 20के आसपास निवासी बड़सरी जागीर थाना मनियर एव टेम्पो में सवार निशु वर्मा पुत्री बृजेश वर्मा उम्र 12 निवासी गौरी शाहपुर,शीला देवी पत्नी शंकर दयाल उम्र 30,सोनी देवी पत्नी जय प्रकाश उम्र 30, निवासी मनियर को उचित उपचार हेतु जिलाचिकित्सालय भेज दिया गया।
वही मामूली रुप से घायलों में राज मौर्य पुत्र सुभाष मौर्य उम्र 10,आरती देवी पत्नी मनोज थाना सहतवार,बादल पुत्र मनोज उम्र 11 थाना सहतवार, भरत पुत्र स्व भीरुग उम्र 62 निवासी थाना सहतवार,पुरुषोत्तम पुत्र सुगन राजभर उम्र 11 निवासी धसका थाना मनियर, का प्रथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया।घायल सभी बच्चे मनियर से आ रही टेम्पो में बाँसडीह स्थित एक निजी नवोदय कोचिंग पढ़ने के लिये आ रहे थे।वही टेम्पो सवार महिलाएं मनियर से बाँसडीह आ रही थी।