मंगलवार की भोर में वाराणसी गोरखपुर हाईवे पर सैदपुर के अलायचक गांव के पास मरीज को लेकर जा रही एक स्कॉर्पियो ड्राइवर के नींद लगने के कारण मार्ग पर खड़ी क्रेन ट्रक से टकरा गई। जिससे स्कॉर्पियो में सवार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार कर, उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
ये लोग हो गए घायल
बिहार के गया जनपद स्थित पहाड़पुर आमस गांव निवासी बीमार योगेंद्र दास (65) का इलाज कराने के लिए उनकी पत्नी ममता (60), पुत्री उजाला (33), पुत्र विशाल (30) व पवन (25) योगेंद्र के भाई रंजीत दास (42) के साथ गया के जिला अस्पताल से मऊ जनपद स्थित यूनानी अस्पताल स्कॉर्पियो वाहन से जा रहे थे। उनके साथ यूनानी अस्पताल ले जाने की सलाह देने वाले औरंगाबाद जनपद के गोह थाना अंतर्गत अजान गांव निवासी कन्हई (65) पुत्र सुखदेव यादव तथा औरंगाबाद के ही खुड़वा थाना अंतर्गत आरी गांव निवासी रामप्रवेश यादव (52) पुत्र बाढू यादव भी थे। जो बीमार और उनके परिजनों को गया जिला अस्पताल में मिले थे। स्कॉर्पियो गाड़ी गया निवासी दीपक कुमार (30) चला रहा था।
ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
भोर लगभग 5 बजे वाराणसी गोरखपुर हाईवे पर अलायचक गांव के पास ड्राइवर को झपकी आ गई। जिससे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो मार्ग के किनारे खड़े एक क्रेन से जा टकराई। इस घटना में ड्राइवर के बगल में बैठे सलाहकार रामप्रवेश यादव की मौत हो गई। सैदपुर कोतवाली के दरोगा लक्ष्मण कुमार ने बताया कि मृतक रामप्रवेश की परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। शव का पंचनामा कर, जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी हाउस भेजा जा रहा है।