गाजीपुर जिले के जमानियां तहसील क्षेत्र एक कुएं में 7 फीट लंबा जहरीला किंग कोबरा दिखा। वह कुएं के अंदर फुफकार मार रहा था। अजीब तरह का आवाज आने पर ग्रामीणों ने जाकर देखा तो कोबरा पानी में बचाव के लिए तड़प रहा था। खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। टीम ने उसे नौगढ़ के जंगलों में छोड़ दिया।
फुफकार से सभी के हौसले पस्त हो गए
मामला तहसील क्षेत्र के पटकनियां गांव का है। यहां गांव के बाहर एक कुआं बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ लोग कुएं के बगल से गुजर रहे थे, तो अंदर से अजीब तरह की आवाज सुनाई दी। पास जाकर कुएं के अंदर देखा तो पानी में सांप दिखा। पहले तो लोगों ने सोचा कि कोई साधारण सांप होगा। पहले ग्रामीणों ने खुद रस्सी कांटा डालकर निकालने की कोशिश में जुट गए। कुएं के अंदर आधे हिस्से पर आते ही कोबरा की फुफकार से सभी के हौसले पस्त हो गए।
इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना पर वन रक्षक सैमुद्दीन और सत्येंद्र कुमार गुप्ता टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन लोगों ने रेस्क्यू शुरू किया। पहले प्रयास में टीम भी इसकी फुफकार से पीछे हटी। लेकिन दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह उसे बाहर निकालकर काबू में किया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
28 से 30 वर्ष होती है इसकी आयु
वन क्षेत्राधिकारी वी.पी चौबे ने बताया कि यह भूरे कलर का किंग कोबरा है। जो दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में गिना जाता है। इसकी लंबाई अधिक होने से टीम को हर कदम फूंक-फूंक कर रखना पड़ा। बताया कि यह 14 साल का सात फीट लंबा है, इसका वजन करीब छह किलो है।
बताया कि यह पांच इंच मोटा था, जबकि इसका फन सात इंच के करीब रहा। इनकी उम्र 28 से 30 वर्ष होती है। किंग कोबरा 14 से 15 फीट लंबे पाए जाते हैं। इसके काटने के अगर एक घंटे के अंदर समुचित इलाज नहीं हुआ तो इसके जहर से बचना नामुमकिन है।