गाजीपुर में खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी में जुटी साइबर सेल की टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जनपद पुलिस की सर्विलांस सेल और क्राइम ब्रांच ने कई दर्जन गुमशुदा मोबाइल बरामद किए हैं। सर्विलांस सेल और क्राइम ब्रांच टीम ने खोए हुए कुल 51 मोबाइल फोन को गुरुवार को बरामद किया।
इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि खोए हुए मोबाइल की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सर्विलांस सेल/एसओजी टीम द्वारा जनपद में खोये हुए कुल 51 स्मार्टफोन को बरामद किया गया है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपए है।
मोबाइल चोरी पर लगेगा अंकुश
उन्होंने बताया कि मोबाइल चोरी की वारदातों में कमी लाने के लिए ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसके कारण मोबाइल चोरी करने वाले अपराधियों पर नकेल कसी जा सके। मालूम हो कि बाजारों, रेलवे स्टेशन एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों से लोगों के महंगे मोबाइल शातिर चोरों द्वारा उड़ा लिए जाते हैं।
सर्विलांस से किए गए ट्रैक
इसकी प्राथमिकी दर्ज कराने के उपरांत सर्विलांस सेल द्वारा गुमशुदा मोबाइल को ट्रैक किया जाता है। बरामद मोबाइल फोन को पुलिस अधीक्षक ने उनके स्वामियों को सुपुर्द किया। बरामद मोबाइल फोन में आईफोन, इनफिनिक्स, रियलमी, वीवो, सैमसंग, रेडमी, ओप्पो, जियो लाइफ, वन प्लस, कार्बन एवं माइक्रोमैक्स शामिल रहे।