गाजीपुर में करंडा के धरवा ग्राम सभा के पंचायत भवन एवं उत्सव भवन पर रूफ टाॅप रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण शुरू की। प्रणाली के निर्माण कार्य का शुभारंभ अधिशासी अभियंता आरके वर्मा द्वारा चिन्हित स्थल पर फावड़ा चलाकर किया गया। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो-दो रूफ टाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण कराया जाना है।
भूगर्भ जल को बढ़ावा देने का प्रयास
जिसकी लागत एक लाख अठाइस हजार की है। योजना का उद्देश्य वर्षा के जल का संचयन कर भूगर्भ जल स्तर को बढ़ाना है। प्रदेश के समस्त शासकीय भवन, विद्यालय चिकित्सालय, कार्यालय एवं आवासीय भवनों में रूफ रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाये जाने के लिये शासन स्तर से निर्देशित किया गया है।
प्रदेश में गिर रहा भू-जल स्तर
प्रदेश में गिरते भूजल स्तर से उत्पन्न होने वाले भूजल संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा वर्षा जल संचयन एवं भूजल रिचार्जिंग हेतु भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना किये जाने पर विशेष बल दिया गया है। कैच-द-रेन योजना अंतर्गत वर्षा के जल से धरा के तल को प्रभावी बनाया जायेगा। इस कार्य को राज्य वित्त एवं पन्द्रहवा वित्त आयोग से ग्राम पंचायतों में कराया जायेगा। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी गिरीश चन्द्र सिंह, बिन्दू राणा, मनोज कुमार यादव, जेई आरके रंजन आदि लोग मौजूद रहे।