गाजीपुर जिले के जमानियां तहसील क्षेत्र के डारीडीह-नगसर सड़क जर्जर हो गई है। 2 किमी की इस सड़क का निर्माण दस साल पहले 30 लाख की लागत से हुआ था। उसके बाद इसकी मरम्मत तक नहीं की गई। अनदेखी के चलते यह सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है।
इस सड़क पर आवागमन कांटों भरा साबित हो रहा है। इसको लेकर लोगों ने कई बार शिकायत भी की है। हर बार विभाग सर्वे करके स्टीमेट बनाता है। लेकिन सड़क निर्माण आज तक संभव नहीं हो पाया है।
क्षेत्र के रहने वाले गोवर्धन शाह, गोरखनाथ राय, जमुना गुप्ता, प्रसिद्ध नारायन, बृजनाथ राय, राजू पांडेय आदि ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क से प्रतिदिन दर्जनों गांव के लोग आवागमन करते हैं। यही नहीं छोटे बच्चे स्कूल भी इसी रास्ते से जाते हैं। कई बार बच्चे और बड़े गिरकर घायल भी हो गए हैं।
बारिश में सड़क की हालत अधिक खराब हो जाती है
जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते लोग इसी जर्जर मार्ग से निकलने को मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में इस सड़क की हालत और अधिक खराब हो जाती है। इस सड़क के जर्जर होने से लोगों को डारीडीह, बेमुआ, बेमुई होते हुए 7 किमी घूमकर अपने गंतव्य को जाना पड़ता है। प्रांतीय खंड के एक्सईएन राधाकृष्ण कमल ने बताया कि इस मार्ग की मरम्मत के लिए प्रस्ताव बन चुका है। जल्द ही मार्ग को दुरुस्त कर ठीक कर दिया जाएगा।