सेवराई तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गहमर गांव में बिजली को लेकर एक अजीबो - गरीब मामला देखने को मिला लो वोल्टेज की समस्या से आजिज होकर एक मोहल्ले के लोगों ने बिजली का तार ही काटकर गायब कर दिया। जिससे 150 घरों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। चौधरी राय पट्टी के लोगों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ गहमर थाने में तहरीर देकर की है।
दो मोहल्ले के बीच के तार को आरोपियों ने कांटा
गहमर गांव स्थित हनुमान चबूतरा के पास लगे 400 केवीए के ट्रांसफार्मर से दो मोहल्ले को बिजली सप्लाई की जाती है। जो भैरो राय एवं बाबू राय पट्टी से होते हुए बिजली चौधरी राय मोहल्ले मे आती है। आरोप है कि भैरो राय पट्टी के कुछ लोगों द्वारा चौधरी राय और बाबू राय दोनों मोहल्ले के बीच से तकरीबन दस मीटर का तार काटकर चोरी कर लिया गया।
घटना की जानकारी होने पर संबंधित मोहल्लेवासियों ने मामले को बिजली विभाग अधिकारियों सहित पुलिस और तहसील प्रशासन से अवगत कराया।
पीड़ित लोगों ने दी एसडीओ व जेई को घटना की सूचना
संबंधित लोगों द्वारा एसडीओ दिलदारनगर और जेई गहमर को मोबाइल द्वारा घटना की सूचना दी गई है लेकिन जबाब मे जांच कराने की बात कहकर वो फोन काट दे रहे है। अब तक कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा। ग्रामीणों ने बताया कि यह कोई पहली घटना नही है, साल मे दो तीन बार इस तरह की दुस्साहस ये लोग करते है।
बार बार लो लोड की स्थिति मे यह लोग अपने मोहल्ले के खंभे से तार छुड़ा देते है पर इस बार यह तार काटकर ही ले गए। लोगों ने दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।
एसडीएम ने दिया आरोपियों पर कार्रवाई का निर्देश
एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है। संबंधित बिजली अधिकारियों को घटना से अवगत कराते हुए संबंधित दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने पर दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।