जमानियां क्षेत्र में गंगा का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती गांवों के समीप पानी पहुंच गया है। बाढ़ से घिरे गांव के लोग परिवार सहित पशुओं को लेकर राहत कैम्प में शरण ले रहे है। प्रशासन की ओर से बडेसर कटान रोकने के लिये पत्थर के बड़े बड़े बोल्डर बिछायी गयी थी। बाढ़ का पानी डुहिया, सरैया, जीवपुर, सब्बलपुर, रघुनाथपुर गांव तक पहुंच गया है।
इन गांवों के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिये तहसील प्रशासन लगातार नांव के सहारे बाहर निकालने व राहत कैम्प में पहुंचाने के लिये कार्यवाई कर रहे है। प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण कर सर्तक रहने के लिए सलाह दिया जा रहा है।