गाजीपुर के सुभाष नगर वार्ड के मियांपुरा में मंगलवार को 15 लाख से बनी नाली व सड़क का लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्य समिति के सदस्य कृष्ण बिहारी राय, नगर पालिका परिषद गाजीपुर की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल और भाजपा काशी क्षेत्र की उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा रहे।
मुख्य अतिथि कृष्ण बिहारी राय ने नगर पालिका के विकास कार्यों की सराहना की। कहा कि निश्चित रूप से यहां के नागरिक बहुत दिनों से इस सड़क के बनने का इन्तजार कर रहे थे। यहां के लोगों ने बताया कि इस गली में चलने से दूसरे लोगों को छींटा आदि पड़ जाने के कारण आपसी विवाद हो जाता था। लेकिन नगर पालिका के चेयरमैन एवं सभासद के विशेष रूचि लेने के कारण यहां की सड़क अच्छी गुणवत्ता वाली बनकर जनता को समर्पित हुई है।
'पालिका अध्यक्ष और सभासद के प्रयास से बनी सड़क'
सरोज कुशवाहा ने कहा कि पिछले चुनाव प्रचार में हम सब यहां आए थे और इस सड़क की चर्चा हुई थी। हम सब अत्यन्त उत्साहित है कि अध्यक्ष सरिता अग्रवाल व सभासद कमलेश श्रीवास्तव के प्रयास से इस सड़क का कार्य पूर्ण हो गया है।
पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि मियांपुरा चौक से रमेश श्रीवास्तव के मकान होते हुए अतुल श्रीवास्तव के मकान तक इण्टरलाकिंग सड़क व दोनों तरफ ढक्कनयुक्त नाली निर्माण का कार्य लगभग 15 लाख की लागत से कराया गया है। बताया कि यह सड़क व नाली अत्यन्त जर्जर थी। इसे जनहित में लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया है।