कोविड-19 जैसी जानलेवा महामारी से लड़ने के लिए सरकार के ओर से मुफ्त कोविड19 टीकाकरण आमजन के बीच कराया जा रहा है। वहीं कोविड सुरक्षा के लिए दो अनिवार्य डोज लोगों को प्राथमिकता पर देने के बाद अब आजादी के अमृत महोत्सव कर तहत 15 जुलाई से आगामी 75 दिनों के लिए अट्ठारह वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को निशुल्क प्रीकॉशन डोज देने का अभियान शुरू किया गया है। रविवार को इसका शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद पर किया गया।
आंकड़ों पर नजर डाले तो जनपद का प्रीकॉशन डोज का लक्ष्य 2258375 है। उसके सापेक्ष अब तक 194595 लोगों ने प्रकाशनरी डोज लगाया जा चुका है। कोविड-19 के प्रकाशनरी डोज लगाने में 33559 लोगों का टीकाकरण कर मुहम्मदाबाद सीएचसी प्रथम स्थान पर ,सैदपुर 23669 डोज लगाकर दूसरे एवम 22940 लगाकर मिर्जापुर तीसरे स्थान पर है।
प्रधान ने किया औपचारिक उद्घाटन
रविवार को राजापुर गांव के युवा प्रगतिशील प्रधान अश्वनी राय ने प्रीकॉशन डोज कैम्प का औपचारिक उद्घाटन मुहम्मदाबाद पीएचसी पर किया। इस अवसर पर डॉ. आशीष राय और बीपीएम संजीव कुमार के साथ अन्य मेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहा।
सभी को मुफ्त डोज लगाने की है योजना
इस योजना को लेकर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने मीडिया को बताया कि शासन की तरफ से आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक पूरे जनपद में समस्त सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वयस्क लोगों को निःशुल्क प्रिकाशन डोज लगाने योजना शासन की ओर बनाया गया है।