गाजीपुर में ब्लाक प्रमुख संघ द्वारा बीती शाम विधान परिषद समिति के सभापति विद्यासागर सोनकर का जोरदार स्वागत किया गया। वहीं देर शाम सभापति विद्यासागर सोनकर ने योगेश्वर धाम शिव मंदिर पर रुद्राभिषेक एवं दर्शन पूजन किया।
उन्होंने बयान देते हुए सपा-बसपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा,बसपा एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं,और अपराधियों को संरक्षण देने के मामले में दोनों एक जैसे हैं। अफजाल अंसारी को मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने दीजिये। हसीन सपने देखते देखते उन्हें जेल जाना होगा। अखिलेश यादव के पास कोई काम नहीं है। अखिलेश ट्विटर पर ट्वीट-ट्वीट खेलते हैं। अखिलेश क्या बोलते हैं, ये हमारी चिंता नहीं है। देश कैसे आगे बढ़ेगा ये हमारी चिंता है। विद्यासागर सोनकर ने गाजीपुर में बीजेपी के कई कार्यक्रमों में शिरकत की।
मेरी पहचान गाजीपुर से ही है
सभापति विद्यासागर सोनकर ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरी पहचान गाजीपुर से ही है। क्योंकि इसी जिले से राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा हूं। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से कहा कि आप संकल्प लें कि आने वाले समय में कोआपरेटिव और लोकसभा चुनाव को भारी बहुमत से जीतेंगे।
अपराधियों का जड़ से सफाया
मोदी और योगी के नेतृत्व में चल रही देश व प्रदेश की सरकार में माफियाओं, भ्रष्टाचारियों और अपराधियों का जड़ से सफाया होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बिना रागद्वेश के कार्य कर रही है। लेकिन जो भी व्यक्ति अपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया जायेगा। उसको कठोर सजा मिलेगी। जम्मू काश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वह विकास पुरूष है। गाजीपुर में उन्होंने विकास की गंगा बहा दी जिसकी तारीफ विरोधी भी करता है।