राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका हैं। परीक्षा आयोजक संस्था महात्मा ज्योतिबा फूले रूहेलखंड विश्वविद्यालय (बरेली) दाखिले के लिए काउंसिलिंग की तिथि घोषित जल्द घोषित करने वाली हैं।
वहीं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय अब तक स्नातक अंतिम खंड का रिजल्ट घोषित नहीं कर सकी है। उधर अग्रसेन कन्या स्वायत्तशासी कालेज में अब तक स्नातक अंतिम खंड की परीक्षा ही नहीं हो सकी है। ऐसे में चयनित होने के बाद सैकड़ों विद्यार्थियों को बीएड दाखिले से वंचित होने का खतरा सता रहा है।
बीएड में दाखिले की काउंसिलिंग के मद्देनजर काशी विद्यापीठ स्नातक अंतिम खंड के परीक्षार्थियों का रिजल्ट तैयार कराने में जुटा हुआ है। इस क्रम बीकाम का रिजल्ट लगभग तैयार करा लिया है। दो दिनों के भीतर जारी होने की संभावना है।
वहीं बीए व बीएससी का भी रिजल्ट दस दिनों के भीतर जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं संस्कृत विश्वविद्यालय ने शास्त्री (स्नातक) व आचार्य (स्नातकोत्तर) का रिजल्ट दो चरणों में घोषित करने का निर्णय लिया है। प्रथम चरण में विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों का रिजल्ट सप्ताहभर में जारी करने का लक्ष्य रखा हैं जबकि संबद्ध कालेजों के परीक्षार्थियों की कापियों का अब तक मूल्यांकन ही नहीं शुरू हो सका है। ऐसे में संबद्ध कालेजों विद्यार्थियों का बीएड दाखिले से वंचित होना तय है।