Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर में जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव के लिए मतदान शुरू - Ghazipur News

गाजीपुर करंडा विकास खंड के (करंडा आंशिक व देवकली आंशिक) वार्ड-41 के जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव के चार प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए मतदाता सुबह से वोट डाल रहे हैं। सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ है।

इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसल 48927 मतदाता करेंगे। करंडा के 55 व देवकली के 20 बूथों पर मतदान हो रहा है। मतदान का कार्य शाम छह बजे तक चलेगा। इसमें करंडा आंशिक के 55 बूथों पर 37207 व देवकली आंशिक के 20 बूथों पर 11720 मतदाता अपना मतदान करेंगे। कुल 23 मतदान केंद्रों पर करंडा के 18 व देवकली के पांच पर पुख्ता सुरक्षा है।

इन बूथों पर हो रहा मतदान

करंडा आंशिक के मतदान स्थल प्राथमिक विद्यालय अलीपुर बनगांवां पूर्वी छोर, मध्य छोर, पश्चिमी छोर, प्राथमिक विद्यालय मैनपुर कक्ष संख्या एक, दो-, तीन, नवयुवक स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज कमरा नंबर एक, दो, तीन, चार, पांच, प्राथमिक विद्यालय ब्राम्हणपुरा पूर्वी छोर, मध्य छोर, पश्चिमी छोर, प्राथमिक विद्यालय तिवारीपुर पूर्वी छोर, पश्चिमी छोर, प्राथमिक विद्यालय वीरापाह पूर्वी, मध्य, पश्चिमी, अतिरिक्त कक्ष, पंचायत भवन लखनचंदपुर पूर्वी छोर, पश्चिमी, प्राथमिक विद्यालय करंडा कक्ष संख्या एक, दो-, तीन, पूर्वमाध्यमिक विद्यालय करंडा पूर्वी, मध्य, पश्चिमी छोर, समूह कार्यशाला मदनपुर पूर्वी छोर, मध्य, पश्चिमी छोर, प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर कमरा नंबर एक, दो, तीन, चार, पांच, प्राथमिक विद्यालय लीलापुर पूर्वी, मध्य, पश्चिमी, प्राथमिक पाठशाला नरायनपुर कक्ष संख्या एक, दो, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोनहरिया कमरा नंबर एक, दो, तीन, प्राथमिक विद्यालय चोचकपुर पूर्वी छोर, मध्य, पश्चिमी छोर, उत्तरी छोर, प्राथमिक विद्यालय चोचकपुर नंबर एक- पूर्वी छोर, मध्य, पश्चिमी, प्राथमिक विद्यालय मेहरौली उत्तरी छोर, दक्षिणी छोर, किसान इंटर कालेज विश्रामपुर सबुआ कमरा नंबर एक-तथा दो में मतदान कराया जा रहा है। 

वहीं देवकली आंशिक के मतदान स्थल सुभाष जूनियर हाई स्कूल नारीपंचदेवरा कमरा नंबर एक, दो, तीन, चार, पांच, छह, सात, आठ, राजकीय बालिका इंटर कालेज कमरा नंबर एक, दो, तीन, चार, पांच, कन्या प्राथमिक पाठशाला चाड़ीपुर दक्षिणी कक्ष, भीतरी वरामदा, कन्या जूनियर हाई स्कूल चाड़ीपुर कक्ष संख्या एक, दो, तीन, प्राथमिक पाठशाला सरौली कमरा संख्या एक तथा दो में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad