गहमर पुलिस ने बसुका गांव में बैंक मित्र से हुए लूटकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में खानपुर से दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। हालांकि अभी भी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्तर से दूर है।
आरोपी के खिलाफ किया गया मुकदमा दर्ज
गहमर कोतवाल पवन उपाध्याय ने बताया कि आरोपी के पास से 8 हजार नगद, दो यूनियन बैंक के डेबिट कार्ड बरामद किए गए हैं। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। अन्य मामलों के पर्दाफाश के लिए एवं इनके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल अमरजीत पाल, विक्रमाजीत पाल, रत्नेश सिंह, विपुल पाठक शामिल रहे।
तमंचे की बट से हमला किया था
मामला 25 दिन पुराना तीन अगस्त का है। बसुका गांव निवासी अविनाश चौरसिया यूनियन बैंक करहिया शाखा में बतौर बैंक मित्र कार्य करते हैं। रोज की भांति वह भदौरा बस स्टैंड स्थित दुकान से शाम को दुकान बंद कर घर के लिए निकले थे। रास्ते में बसुका प्राथमिक विद्यालय के समीप पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। 2 बदमाशों ने तमंचे के बट से बैंक मित्र पर हमला कर दिया।
लाखों रुपये से भरा बैग लेकर फरार हुए थे बदमाश
साथ ही बदमाशों ने एक लाख 75 हजार नगदी से भरा बैग लूट लिया। पीओएस मशीन के साथ कुछ जरूरी कागजात और ATM भी थे। इस लूटकांड में शामिल दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि तीसरा आरोपी फरार चल रहा था। रविवार की शाम कोतवाल पवन उपाध्याय ने तीसरे आरोपी बृजेश उपाध्याय को कारोबीर बारा रेलवे हाल्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया।