सेवराई में एसडीएम ने अवैध रूप से हो रहे मिट्टी खनन कार्य की सूचना पर कार्रवाई की। मौके से मिले दो ट्रैक्टर व एक जेसीबी को सीज कर लिया। खनन अधिकारी ने दोनों ट्रैक्टर व एक जेसीबी पर भारी जुर्माना की कार्रवाई की है। इससे संबंधित मिट्टी खनन कर रहे माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
ट्रैक्टर पर लदी हुई थी मिट्टी
गहमर कोतवाली क्षेत्र के करहिया गांव के समीप बीते कई दिनों से ग्रामीण अवैध खनन की शिकायत कर रहे थे। मंगलवार को एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया ने मौके पर जाकर जांच की।
घटनास्थल से दो ट्रैक्टर ट्रॉली मिली। इन पर मिट्टी लदी हुई थी। एसडीएम ने गाड़ियों को सीज कर दिया। साथ ही मिट्टी की खुदाई कर रहे एक जेसीबी को भी सीज कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
ट्रैक्ट्ररों पर एसडीएम ने की जुर्माने की कार्रवाई
बता दें कि शासन ने मिट्टी खनन पर पूर्णत: रोक लगा दी है। किसानों के भूमि समतलीकरण अन्य कार्यों में जरूरत पड़ने वाली मिट्टी के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा आदेश मिलने के बाद ही मजदूरों के जरिए मिट्ठी खनन किया जाता है। बावजूद इसके खनन माफिया सक्रिय हैं। एसडीएम ने बताया कि किसी भी दशा में तहसील क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन को रोका जाएगा। दोनों ट्रैक्टरों पर 50-50 हजार रुपये जुर्माना की कार्रवाई की गई है।