गाजीपुर में दो दिन पूर्व युवक की गला रेत कर हत्या मामले का पुलिस ने 36 घंटे के भीतर खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 31जुलाई की सुबह खिजिरपुर अलीनगर थाना कोतवाली जमानिया के अफसर उर्फ टीपू की अज्ञात अपराधियों ने गला काट कर निर्मम हत्या कर दिया था।
पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने मामले का खुलासा करने और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया था। तफ्तीश में पाया गया कि मृतक अफसर उर्फ टीपू करीब एक साल पहले से अपने ही पड़ोस की लड़की साबिया (बदला हुआ नाम) से मोहब्बत करता था और उससे शादी करना चाहता था।
दुपट्टा खींचते हुए किया था प्यार का इजहार
इस बात को लेकर उसके परिवार से का झगड़ा भी हुआ था। 29 जुलाई को अफसर उर्फ टीपू मौका पाकर साबिया के घर के बगल ही शाम को उसका दुपट्टा खींचते हुये अपने प्यार का इजहार किया। इस बात की जानकारी साबिया के भाइयों मेराज आलम व अरबाज को हुयी। दोनों भाइयों ने टीपू का काम तमाम करने की योजना बनायी।
दोनों भाइयों ने मोबाइल पर बात करते देखा
30/31 जुलाई की रात्रि मेराज ने टीपू को मोबाइल पर बात करते हुये अपनी छत से देख लिया। दूसरे भाई अरबाज को अवगत कराते हुये टीपू को साथ लेकर घर के सामने वाले गलियारे में आया। असरफ उर्फ टीपू को दीवाल से सटा कर खड़े-खड़े ही दोनों भाइयों ने गले पर चाकू से वार करके काट दिया। जिससे मौके पर ही असरफ उर्फ टीपू गिर गया। अधिक खून बह जाने से मौत हो गयी।
पुलिस ने जमानिया क्षेत्र के ताजपुर चट्टी से मुखबिर की सूचना पर अरबाज व मेराज को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर कत्ल में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया।