भांवरकोल थाना क्षेत्र के सुखडेहरा ग्राम पंचायत के सम्मिलित पुरवा तेतरिया गांव में मंगलवार की रात सर्पदंश से एक बालक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घटना में मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के शाहगंज में भी एक बालक की सर्पदंश से मौत हो गई।
तेतरिया गांव निवासी धर्मेंदर प्रसाद का पुत्र नीरज (7) देर रात परिजनों के साथ खाना खाने के बाद घर में खेल रहा था। इसी बीच सांप ने उसे काट लिया। बालक ने यह बात अपनी मां से बताई, लेकिन उसकी मां ने उसे अनसुना कर गंभीरता से नहीं लेते हुए उसे सो जाने को कह दिया। थोड़ी ही देर बाद उसके मुंह से झाग निकलते देख परिजन आनन फानन में उसे झाड़ फूंक के लिए अमवा की सत्ती माई स्थान पर ले गए। जहां उसकी हालत बिगड़ती गई।
बाद में परिजन उसे चिकित्सक के यहां ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। बाद में परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर घटना के बाद मृतक के दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। बिलख रहे परिवार के सदस्यों को गांव के लोग सांत्वना देकर शांत कराने में जुटे रहे। इस संबंध में थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि परिजनों की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वहीं दूसरी घटना में मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के शाहगंज उर्फ मीरगंज निवासी अरविंद कुमार बिंद (12) को बुधवार को घर में पतंग खोजने के चक्कर में सांप ने बाएं पैर के अंतिम उंगली में डंस लिया। अनन फानन में लोग इलाज के लिए मऊ ले जा रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मृतक, अपने भाइयों में तीसरे नंबर था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।