बीती रात खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमे दो शातिर बदमाश गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस के इस मुठभेड़ में बदमाशों ने फायरिंग करना शुरु कर दिया था। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें पुलिस के हाथ सफलता लगी।
पुलिस की गोली से घायल बदमाश बिहार का रहने वाला सूरज कुशवाहा है। जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस ने घायल बदमाश और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। घायल इनामी बदमाश का साथी मऊ जिले का रहने वाला शातिर बदमाश मोहित वर्मा है। मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए दोनों बदमाश लूट की कई वारदातों में शामिल रहें हैं।
Also Read: गांधी पार्क में गौरव यात्रा का हुआ भव्य स्वागत - Ghazipur News
बैरिकेटिंग लगाकर पुलिस कर रही थी चेकिंग
पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि थानाध्यक्ष खानपुर द्वारा पुलिस टीम के साथ बैरिकेटिंग लगाकर बिहारी डगरा के पास चेकिंग की जा रही थी। तभी दो व्यक्ति नीले रंग की टीवीएस स्पोर्ट बाइक से आते हुए दिखाई दिए। जो कि पुलिस को देख कर उचौरी की तरफ भागने का प्रयास किया। थाना प्रभारी खानपुर द्वारा कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए दोनों बदमाशों का पीछा किया गया।
बदमाशों का पीछा करते हुए घेराबंदी का प्रयास किया
वायरलेस पर सूचना मिलते ही स्क्वाड टीम और थानाध्यक्ष सादात द्वारा मखदुमपुर से उन बदमाशों का पीछा करते हुए घेराबंदी का प्रयास किया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश सूरज कुशवाहा के पैर में गोली लग गई। वह घायल होकर गिर गया। जिसके पास से एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। एक अन्य साथी मोहित वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया।
Also Read: पति से तकझक के बाद कलयुगी मां ने तीनों मासूमों को दे दिया जहर - Ghazipur News
घायल बदमाश को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाशों की जिले के थाना गहमर क्षेत्र अंतर्गत में हुई लूट की घटना एवं थाना सादात में हुई लूट की घटना में संलिप्तता पाई गई है।