गाजीपुर में आजादी का 75वां अमृत महोत्सव नगर क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में ध्वजारोहण कर आजादी के जश्न उत्साह पूर्वक मनाया गया। हर घर तिरंगा अभियान के तहत नागरिकों ने अपने घरों पर बढ़-चढ़कर ध्वजारोहण किया।
ई-रिक्शा चालकों ने निकाली रैली
ई-रिक्शा चालकों ने भी अनूठे अंदाज में रैली निकालकर लोकतंत्र के इस महापर्व को मनाया। 100 से ज्यादा ई रिक्शा तिरंगा झंडा लगाकर शहर की सड़कों पर रैली की शक्ल में नजर आए। इस दौरान जगह-जगह ई रिक्शा चालकों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम् के नारे भी लगाए।
ई-रिक्शा चालक आलोक कुमार ने बताया, "15 अगस्त को हर कोई अपने-अपने अंदाज में मना रहा है। पूरे देश में जश्न का माहौल है। ऐसे में हम ई-रिक्शा चालकों ने अपने रिक्शे की रैली निकालने की योजना बनाई। उसी के क्रम में आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर की विभिन्न सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में ई-रिक्शा की तिरंगा रैली निकाली गई है।"
ई-रिक्शा चालक अवधेश ने बताया, " 100 से ज्यादा ई रिक्शा एक कतार में तिरंगा लगाकर रैली निकाले हैं। मालूम हो कि स्वाधीनता दिवस के मौके पर विभिन्न स्कूलों ने रैली निकाली। तमाम सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रम भी आयोजित हुए। युवाओं ने जगह-जगह देशभक्ति धुनों पर थिरकते हुए जुलूस भी निकाला, लेकिन ई रिक्शा की इतनी बड़ी रैली शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। ई-रिक्शा की यह रैली आकर्षण का केंद्र बनी रही।