महिलाओं को सशक्त और सुदृढ़ करने के लिए शासन द्वारा ग्राम पंचायतों में गठित समूह कि महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिसके लिए कार्यशाला आयोजित कर उन्हें गृह उद्योग व स्वरोजगार हेतु जागरूक किया जा रहा है। भदौरा विकासखंड (Bhadaura Block) के खंड मिशन प्रबंधक कौशल कुमार ने बताया कि 46 ग्राम पंचायतों में 230 समूह का गठन किया गया है। जिनके द्वारा विकासखंड अंतर्गत संचालित कई सेवाओं का क्रियान्वयन किया जाता है।
महिलाओं को सीसीएल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत समूह की महिलाओं को शासन द्वारा 6 लाख रुपये तक बैंक का ऋण मुहैया कराया जा सकता है। जिससे महिलाओं के द्वारा स्वरोजगार (self employed) व गृह उद्योग कर खुद को स्वालम्बी बनाया जा सके। बताया कि समूह की महिलाओं को स्टार्टअप फंड एवं आ रहे हो सीआईएफ फंड के माध्यम से वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाती है। जिसका प्रयोग समूह की महिलाएं अपने जरूरी कार्यों के लिए कर सकती हैं।
बैंक द्वारा 6 लाख रुपए ऋण कराया जाता है मुहैया
सेवराई तहसील (Sewrai Tehsil) के खंड मिशन प्रबंधक कौशल कुमार और सुनीता देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीसीएल योजना अंतर्गत समूह की महिलाओं को शासन के निर्देश के क्रम में बैंक द्वारा 6 लाख रुपए ऋण मुहैया कराया जाता है। जिसके तहत बैंक को 7% प्रति वार्षिक ब्याज देय होता है। इस ऋण का उपयोग समूह की महिलाएं गृह उद्योग एवं स्वरोजगार के लिए कर सकती हैं। इसके लिए समूह को नियमित तौर पर मासिक बैठक करना अनिवार्य है।
प्रशिक्षण शिविर में ये लोग रहे मौजूद
एक दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को शासन द्वारा प्रदर्शित और भी अन्य सुविधाओं एवं योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से संजू देवी, लक्ष्मीना देवी, लक्ष्मी देवी, मीना सिंह, शोभा देवी, सुनीता देवी, मीना देवी, सुरेमन देवी, माया देवी, सोनम, पार्वती, सीता देवी, तारा, कमला देवी, सुघरी, मुनिया, सोनी, सविता, बिंदु, गीता, सरस्वती शर्मा, शिला देवी आदि सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद रही।