गाजीपुर जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बुधवार को सीएमओ कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार तीन मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमित मरीजों के परिजनों का सैंपल जांच करने के लिए टीम ने लैब में भेज दिया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण से मुक्त करने के लिए जागरूकता अभियान शुरू कर दिया गया है। संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि तीन मरीज संक्रमित मिले हैं। इन संक्रमित मरीजों को कोरोना किट दे दी गई है।
संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहने व बाजारों में उचित दूरी का पालन करें। जनपद में 12 कोरोना संक्रमित मरीज है। उन्होने लोगों से अपील किया कि संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरते। संक्रमित मरीज के संपर्क में आने पर कोरोना की जांच जरूर कराएं।