हर व्यक्ति आज के समय में धनवान बनना चाहता है। शास्त्रों में मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा गया है। लक्ष्मी जी का संबंध सुख-समृद्धि व वैभव से है। भारतीय वास्तु शास्त्र की तरह ही चीनी शास्त्र फेंगशुई भी काफी देश में प्रचलित हैं। फेंगशुई में धन लाभ के लिए कई तरह के उपाय बताए गए हैं। आप भी जान लें फेंगशुई टिप्स-
1. डॉल्फिन मछली- फेंगशुई के अनुसार, घर के ड्राइंग रूम में या सोने वाले कमरे में फेंगशुई डॉल्फिन मछली को रखें। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में बरकत आती है और धन लाभ होता है। मछली को खुशहाली व शांति का प्रतीक माना गया है। व्यापार व नौकरी में तरक्की की मान्यता है।
2. बांस का पौधा- फेंगशुई के अनुसार, बांस का पौधा सकारात्मक शक्ति का प्रतीक है। मान्यता है कि इस पौधे को घर या ऑफिस में रखने से उस क्षेत्र में सफलता हासिल होती है। इसे घर के घर या ऑपिस के दक्षिण-पूर्व हिस्से में इस पौधे को लगाकर अपना गुड लक बढ़ा सकते हैं।
3. झाड़ू- झाड़ू को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना गया है। फेंगशुई के अनुसार, घर में झाड़ू का इस्तेमाल न होने पर इसे दूसरों की नजरों से बचाकर रखना चाहिए। इसके साथ ही मुख्य द्वार के नीचे और सामने की जमीन को साफ-सुथरा रखना चाहिए।