गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के बैरहिया गांव में रविवार की सुबह खेत में काम कर रहे एक युवक की सर्पदंश से मौत हो गई।
गांव का ओमकुमार बिंद (19) सुबह करीब नौ बजे खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान उसे सर्प ने डंस लिया। इधर सर्पदंश से बेखबर युवक खेत में काम खत्म करने के बाद घर आया और जैसे ही खाना खाने जा रहा था कि अचेत हो गया। युवक की हालत गंभीर देख परिजन उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक को बचाने की आस से परिवार के लोग उसे झाड़फूंक के लिए आजमगढ़ के लालगंज लेकर पहुंचे। लेकिन वहां मृत घोषित होने के बाद परिजन निराश होकर घर आ गए। पुत्र के मौत की सूचना मिलते ही माता उर्मिला का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था। बड़ा भाई सतीश अन्य प्रांत में काम करता है। मृतक इंटर का छात्र था और पढ़ने लिखने में काफी होनहार था।