बरेसर थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव में नहर के पास खेत घूमने गई महिला की सर्प दंश से हुई मौत। परिजनों को जानकारी मिलते ही इलाज हेतु मऊ फातिमा अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम बरेसर थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव निवासी विजय कुमार की पत्नी पुष्पा देवी उम्र 45 वर्ष अपने गांव के बाहर नहर के किनारे अपने खेत घूमने गई थी जिस दौरान खेत के मेढ़ पर महिला के पैर पड़ते ही सर्प ने काट लिया। महिला ने घर पहुंचकर सर्प दंश की जानकारी परिजनों को दी।
महिला को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन इलाज के लिए मऊ फातिमा अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान गुरुवार कि भोर में मौत हो गई । महिला की मौत की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ा । महिला की मौत से पूरे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।