गाजीपुर जनपद में शुक्रवार को बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को रिमझिम बारिश ने उसम भरी गर्मी से राहत दी। शहर से लेकर देहात तक कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया। शाम को घर से बाजार निकले लोगों को बारिश से भीगने के लिए छाता का सहारा लेना पड़ा।
वहीं शहर में लोग छतों पर भींगकर बारिश का लुत्फ उठाया। गड्ढायुक्त सड़क पर पानी भर जाने के कारण लोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ा। शहर में लंका बस स्टैंड से कचहरी मार्ग पर पानी जमा रहा। वहीं सिचाई विभाग चौराह से विकास भवन को जाने वाली सड़क किचड़युक्त हो गयी है। जिससे राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
ग्रामीण इलाकों में भी किसानों के मुरझाए चेहरे पर बारिश ने उम्मीद की किरण ला दी है। किसान फसलों में यूरिया का छिड़काव करने से लेकर अन्य कृषि कार्य में जुट गए। किसानों का कहना है कि रिमझिम बारिश धान के लिए फायदामंद होता है।
गांवों में नालियों की सफाई नहीं होने के कारण लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें क्षतिग्रस्त होने के कारण जलभराव की स्थिति हो गई, जिससे लोगों को उसी रास्ते गंतव्य तक जाना पड़ा। इस वजह से उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।