गाजीपुर में मंगलवार को प्रभारी पुलिस अधीक्षक एवं एसपी ग्रामीण राजधारी चौरसिया के नेतृत्व में अभियान चलाकर चोरों के धरपकड़ की कार्रवाई हुई। खानपुर पुलिस ने चोरी करने वाले चोरों के गिरोह को दबोच लिया। तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने पश्चिम का पुरा नारायणपुर चौबेपुर वाराणसी निवासी गोविन्द पुत्र हीरा, बहेरी थाना खानपुर निवासी नितीश कुमार पुत्र घुरहू राम और सरैया थाना खानपुर निवासी राजू पुत्र प्यारेलाल को गिरफ्तार किया। इनके पास से 2 आरी कटर, 2 लोहे की राड, 1 पेंचकस, 2 प्लास, 2 छेनी, 1 हथौड़ी व चाभी का गुच्छा बरामद किया गया। सभी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
मंगलवार को थाना करीमुद्दीनपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को चोरी की मोटर पम्प के साथ गिरफ्तार किया। एसओ के साथ टीम ने ग्राम बखरियाडीह से चोरी मोटर पम्प बखरिया बांध होते हुए बलिया की तरफ ले जाते समय बखरिया बांध से तीन व्यक्तियों को मय मोटर पंप के दबोच लिया। इनमें रसड़ा बलिया के बस्तौरा निवासी अमलेश राजभर पुत्र बेचन राजभर, अभिनाश राजभर पुत्र रामआसरे और मनीष राजभर पुत्र लालबहादुर शामिल हैं। पुलिस ने तीनों को थाने लाकर पिछली चोरियों के बाबत पूछताछ की और संबंधित धाराओं में चालान कर कोर्ट में पेश किया।
चोरी की मोटर के साथ एक गिरफ्तार
पुलिस ने एक चोर को सिंचाई मोटर मशीऩ के साथ गिरफ्तार किया। डेढ़गांवा इण्टर कालेज के पास सन्तू यादव पुत्र बिरजा यादव निवासी ग्राम डोहला थाना नगसरहाल्ट को संदिग्ध हालात में गश्ती टीम ने रोका। तलाशी में उसके पास से एक सिंचाई मोटर और 800 रुपये बरामद किए। आरोपी का संबंधित धाराओं में चालान कर कोर्ट में पेश किया।
दिलदारनगर में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर भक्सी नहर पुलिया बफासला से कुशी दिलदारनगर निवासी रणजीत सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया। तलाशी से उसके कब्जे से 100 ग्राम नाजायज हेरोईन बरामद हुई।