गाजीपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर अगस्त क्रांति दिवस आरंभ हुई। देश बचाओ -देश बनाओ पदयात्रा आज आठवें दिन भी जारी रही। भाजपा गद्दी छोड़ो का नारा बुलंद करते हुए पदयात्री प्यारेपुर से बहरियाबाद, डोरा होते हुए सादात के लिए रवाना हुए।
आज इस पदयात्रा को सैदपुर विधायक अंकित भारती और समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक अंकित भारती ने बलिया,मऊं, आजमगढ़, जौनपुर, चंदौली, भदोही होकर वाराणसी जाने वाली इस पदयात्रा का स्वागत और हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि आज देश गंभीर संकट में है।
भाजपा सरकार की गलत नीतियों से सब परेशान
इस देश का नौजवान, किसान, छात्र, महिला और और व्यापारी भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते हैरान और परेशान हैं। देश का पढ़ा लिखा बेरोजगार नौजवान नौकरी की तलाश में दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं। दो करोड़ प्रतिवर्ष नौकरी का वादा करने वाली मोदी सरकार नौजवानों को पकौड़ा बेचने की सलाह दे रही है ।
स्मृति दिवस मनाये जाने पर कटाक्ष किया
उन्होंने 14अगस्त को भाजपा के विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस मनाये जाने पर कटाक्ष किया। कहा कि भाजपा भरे घावों को ताजा कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रही है। उन्होंने कहा मोदी सरकार के नाटक,झूठ और पाखंड से देश की जनता ऊब चुकी है। अब इस सरकार का जाना तय है। कहा कि भाजपा सरकार इस देश के संविधान और लोकतंत्र से खिलवाड़ कर रही है। वह तानाशाही रवैया अपनाये हुए हैं।
पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखने का काम
उन्होंने कहा कि जिन विभागों में रोजगार के ज्यादा अवसर थे उन विभागों रेल ,भेल,एल आई सी के साथ साथ तमाम सरकारी उपक्रमों को पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखने का काम किया जा रहा है। मोदी सरकार पूंजीपतियों के हाथों में खेल रही है। उन्होंने कहा कि जिस दिन सारी पूंजी पूंजीपतियों के हाथों में चली जाएगी। उस दिन न लोकतंत्र बचेगा और न संविधान। इस देश को लुटने से बचाना ही इस पदयात्रा का मूल मकसद है। इस पदयात्रा में मुख्य रूप से ओपी भारती, विजय बहादुर यादव, छोटेलाल यादव,अविनाश पांडे,जय सिंह, सुनील यादव,अवनीश विधार्थी आदि उपस्थित थे।