सैदपुर नगर स्थित बारी घाट पर शनिवार की दोपहर लगभग 3:30 बजे गंगा स्नान कर रहा, एक अधेड़ नदी में डूब गया। कुछ ही देर में देखते ही देखते घाट पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पास स्थित कस्बा पुलिस चौकी से पुलिस बल के साथ पहुंचे, चौकी इंचार्ज पवन कुमार ने नाव और गोताखोरों की मदद से डूबे हुए व्यक्ति की तलाश शुरू करा दी।
गंगा में नहाने गया था युवक
सैदपुर नगर के वार्ड संख्या 8 निवासी प्रदीप निगम (45) शनिवार की दोपहर लगभग 3:30 बजे बारी गंगा घाट पर स्नान कर रहे थे, तभी वह अचानक गहरे पानी में समाने लगे। घाट पर स्नान कर रही एक महिला और किनारे बैठकर मछली मार रहे कुछ युवक, यह देखकर शोर मचाने लगे। इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता प्रदीप गंगा में समा गया। सूचना पर कुछ ही समय में घाट पर प्रदीप की पत्नी पुष्पा बड़ा पुत्र सोनू 15 और छोटा पुत्र प्रियांशु 12 भी पहुंच गए। जो किसी अनहोनी की आशंका से घाट पर ही रोने लगे। जिन्हें वहां मौजूद महिलाएं आदि लगातार ढांढस बढ़ातीं रहीं। लेकिन लाख प्रयास के बावजूद प्रदीप की पत्नी पुष्पा के आंखों से आंसू नहीं रुक रहे।
तैरना जानता था, फिर भी डूब गया
मोहल्ले के कुछ लोगों ने बताया कि प्रदीप तैरना जानता था। लेकिन उसे झटके की बीमारी थी। संभवतः स्नान करते समय झटका आने से ही वह डूब गया। अन्यथा वह तैरकर गहरे पानी से किनारे आ जाता। खोजबीन में लगे कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज पवन कुमार ने बताया कि गोताखोरों और जाल आदि की मदद से नदी में प्रदीप की तलाश कराई जा रही है। अगर वह डूबा है, तो अब उसके जीवित बचने की संभावना बहुत कम है।