गाजीपुर में बुजुर्ग की पिटाई का एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक बहू ने भाई और पिता के साथ मिलकर बुजुर्ग ससुर की लात घूंसों और चप्पल से पिटाई कर रही है। बुजुर्ग का कसूर सिर्फ इतना है कि वह अपनी संपत्ति विधवा बहू के नाम पर नहीं कर रहा है। इस घटना रविवार शाम की बताई जा रही है।
मामला हवल गांव के ताड़ीघाट बारा नेशनल हाईवे के बीच चौराहे का है। फिलहाल, पुलिस ने महिला और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पिता फरार है। घायल बुजुर्ग का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
लात-घूंसों और चप्पलों से पीटा
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला समेत तीन लोग एक बुजुर्ग को घसीटते हुए थाने ले जा रहे हैं। कुछ दूर आगे जाने पर युवक कोहनी से बुजुर्ग से मारता है। बुजुर्ग एक बार उठाता है, फिर युवक उस पर कोहनी से हमला करता है। इससे वृद्ध मुंह के बल पर सड़क पर गिर पड़ता। महिला भी उसे 4 बार चप्पलों से मारती है। दूसरा व्यक्ति भी उसे घूंसों से पीटता है।
मारपीट देखकर आस-पास के लोग जुट गए। लोगों ने बुजुर्ग को छुड़ाने का प्रयास किया। लेकिन, उन्होंने लोगों की एक न सुनी। इसके बाद युवक बुजुर्ग का कॉलर पकड़कर घसीटता हुआ थाने ले जाता है। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
पीड़ित का नाम सुखदेव सिंह यादव है। वह 70 साल के हैं। वीडियो में महिला का भाई बार-बार अधेड़ से पूछ रहा है कि आखिर मेरी बहन को क्यों मारा? क्या गलती थी? वहीं वृद्ध अपनी बेगुनाही की गुहार लगता रहा। मगर तीनों उसे बेरहमी से पिटते रहे।
बहू अपने नाम करवाना चाहती है संपत्ति- पीड़ित का बेटा
मामले में पीड़िता के दूसरे बेटे ने थाने में तहरीर दी है। बबलू यादव ने कहा, "उसके छोटे भाई डब्लू यादव का निधन हो चुका है। उसकी पत्नी पुष्पा, भाई कमलेश और उसका पिता राम विलास उसके पिता की जमीन हड़पना चाहते हैं। आए दिन उन्हें प्रताड़ित करते रहते हैं। इस पर उन्होंने पिता पर जानलेवा हमला किया है।
मामले में प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने कहा, "मामला संज्ञान में आया है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि एक व्यक्ति अभी भी फरार है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी।"