दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद-मरदह मार्ग में स्थित गड्ढे में असंतुलित होकर बाइक रविवार की शाम खोजवा गांव के पास पलट गई। इधर पीछे से आ रही दूसरी बाइक गिरकर घायल हुए बाइक सवार मजदूर को टक्कर मारते हुए निकल गई। हादसे में मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सुल्तानपुर गांव निवासी संतु राम (55) मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते थे। शाम करीब पांच बजे वह नायकडीह बाजार से घर आ रहे थे। खोजवा गांव के पास सड़क के गड्ढे में बाइक असंतुलित होकर पलट गई। इधर पीछे से तेज रफ्तार में आ रही दूसरे बाइक गंभीर रूप से सड़क पर गिरे संतु राम के सिर पर चढ़ते हुए निकल गई। जब-तक आस-पास के लोग मौके पर पहुंचते चालक बाइक लेकर फरार हो गया।
हादसे की सूचना पर मृतक संतु राम की पत्नी लीलावती और उनके दो लड़के घटना पर बिलखते हुए पहुंचे। मौके पहुंचे ग्राम प्रधान पति हरिशंकर चौहान, अजय चौहान, राजन चौहान परिवार को ढांढस बंधाया। थानाध्यक्ष शैलेश मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।